पप्र से हुए लाभ का अनुभव

चरणं शरणं गच्छामि

मेरा पुत्र, पप्रज वत्स, उम्र 13 वर्ष को डेंगू हो गया है I आज 7th Day है I पूरे शरीर में भयंकर Bone Cracking Pain, Severe Headaches, Body rashes, Itching, Weakness, Vomitting, Loose Motion और high fever है I

पप्र जल और पप्र तेल का सेवन किया जा रहा है, जो भी भोजन तथा दवा इत्यादि दिया जा रहा है वो पप्र भोजन दवा विधि द्वारा दिया जा रहा है I कल CBC हुआ I रूद्र (पप्रज वत्स) का प्लेटलेट range में है I परमजी और उनकी परा शक्ति की कृपा हो रही है और डेंगू के symptoms में लगातार सुधार आ रहा है I

P3Y महाविद्या उस वक्त भी अपना कार्य करती है जब संसार के सारे साधन असफल होने लगते हैं और जीवन पर घोर संकट उत्पन्न हो जाता है I

पप्रज वत्स परमजी के आशीर्वाद से प्राप्त पुत्र है और इसी कारण उसका नाम पप्रज रखा गया है I जन्म से पूर्व doctor ने उसे मृत Declare कर दिया था I बाद में परमजी की कृपा से माता के नार्मल Deliveryसे बच्चा हुआ और बिल्कुल स्वस्थ I

Sanjeev Kumar, Additional District & Sessions Judge. Patna Bihar.